तीन बांग्लादेशी घुसपैठिये समेत छह गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना के हाबरा थाने की पुलिस ने मंगलवार रात तीन बांग्लादेशी घुसपैठिये समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 1:09 AM

बारासात. उत्तर 24 परगना के हाबरा थाने की पुलिस ने मंगलवार रात तीन बांग्लादेशी घुसपैठिये समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम मतिउर रहमान, संध्या राय और उनकी बेटी सुपर्णा राय हैं. इन्होंने अवैध तरीके से साल भर पहले भारतीय सीमा में प्रवेश किया. फिर फर्जी तरीके से भारतीय आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बनाये लिये. फिर हाबरा में रह रहे थे. इन्हें आश्रय देने और मदद करने के आरोप में एस हुसैन उर्फ बिट्टू, मिंटू दास और अमृत लाल दास उर्फ अमित को भी गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही गाइघाटा थाना क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान एक प्रेस और एडवोकेट लिखी गाड़ी को रोककर तलाशी लेने के दौरान बड़े पैमाने पर कफ सिरप जब्त की गयी थी. दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version