ट्रेनों की नयी समय सारिणी से यात्रा के समय में आयेगी कमी : डॉ झा

पूर्व रेलवे की नयी समय सारणी की विशेषताओं की जानकारी देते हुए प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा ने कहा कि इस नयी समय सारणी से यात्रा के समय में कमी आयेगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 1:08 AM

कोयलाघाट में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोले प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक

संवाददाता, कोलकाता

पूर्व रेलवे की नयी समय सारणी की विशेषताओं की जानकारी देते हुए प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा ने कहा कि इस नयी समय सारणी से यात्रा के समय में कमी आयेगी और ट्रेन सेवा पहले की तुलना में सुचारू होगी. साथ ही आने वाले समय में अधिक ट्रेनों को समायोजित करने का प्रावधान करेगी. मंगलवार को कोयलाघाट में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में डॉ झा ने ये बातें कहीं.

डॉ झा ने बताया कि यह सुधार पूरे वर्ष किये गये विभिन्न खंडों में तीसरी-चौथी लाइन के चालू होने का परिणाम है. मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर और लोकल ट्रेनों के समय में बड़े बदलाव के साथ-साथ नयी ट्रेनें शुरू करना, डायवर्जन, समय में संशोधन, आवृत्ति में वृद्धि आदि को नयी समय सारणी में शामिल किया गया है. उन्होंने यात्रियों से बेहतर सेवाएं बनाये रखने के लिए वैध टिकट के साथ यात्रा करने का आग्रह किया है. इस नयी समय सारणी की मुख्य विशेषताओं में एक नयी कृष्णानगर-रानाघाट लोकल का प्रावधान और दो हावड़ा-सिंगूर लोकल (एक तारकेश्वर तक और दूसरी हरिपाल तक) का विस्तार शामिल है. 42 महत्वपूर्ण मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में कम की गयी है. इसके अलावा 72 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों की गति बढ़ाकर उनकी यात्रा का समय पांच मिनट से घटाकर 55 मिनट किया गया है. वहीं, 86 पैसेंजर ट्रेनें, 44 डेमू पैसेंजर ट्रेनें और 146 लोकल ट्रेनें अब नये नंबर से चलेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version