नवजात की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, शालीमार स्टेशन से दो अरेस्ट

पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआइडी टीम ने नवजात बच्चों की तस्करी करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को हावड़ा के निकट शालीमार स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 1:40 AM

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआइडी टीम ने नवजात बच्चों की तस्करी करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को हावड़ा के निकट शालीमार स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम मानिक हाल्दार (38) और मुकुल सरकार (32) बताये गये हैं. इनके कब्जे से दो दिन की एक बच्ची को मुक्त कराया गया है. बच्ची को चिकित्सकों की निगरानी में हावड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में रखा गया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी अंतरराज्यीय बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह से ताल्लुक रखते हैं. दोनों से पूछताछ जारी है.

कैसे पकड़े गये दोनों : सीआइडी सूत्रों के मुताबिक उन्हें एक एनजीओ से खबर मिली कि ठाकुरपुकुर इलाके में रहने वाले एक दंपती को मोटी राशि के एवज में मासूम बेचने के लिए बच्चा तस्कर गिरोह से जुड़े सदस्य रविवार सुबह शालीमार स्टेशन पर आनेवाले हैं. उनके साथ एक शिशु भी होगा. जानकारी के बाद सीआइडी की एंटी ह्यूमन ट्रै्फिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की एक टीम रविवार तड़के शालीमार स्टेशन के आसपास निगरानी रखने लगी. इस बीच स्टेशन के बाहर एक युवक व युवती की संदिग्ध गतिविधियां देखी गयीं. वे काफी हड़बड़ी में थे. उनके साथ एक शिशु भी था. संदेह होने पर उन्हें रोक कर एएचटीयू के अधिकारियों ने उनसे शिशु के बारे में जानकारी मांगी. जब दोनों शिशु के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दिये, तो उन्हें पकड़ लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version