छात्रा को अधमरा कर किया था रेप, फिर हत्या कर जंगल में फेंक दिया था उसका शव
न्यूटाउन के लोहापुल इलाके में एक नाबालिग छात्रा का रेप व उसकी हत्या के मामले में उसके परिवार वालों ने आरोपी की फांसी की मांग की है. पुलिस की जांच में पता चला है कि उक्त 14 वर्षीय छात्रा को अधमरा कर रेप किया गया था. फिर शव फेंका गया था. न्यूटाउन के आरोपी टोटो चालक ने अपनी पत्नी के सामने विस्फोटक कबूलनामा किया है. न्यूटाउन थाने में उसने अपनी पत्नी के सामने अपना जुर्म कबूल किया.
कोलकाता.
न्यूटाउन के लोहापुल इलाके में एक नाबालिग छात्रा का रेप व उसकी हत्या के मामले में उसके परिवार वालों ने आरोपी की फांसी की मांग की है. पुलिस की जांच में पता चला है कि उक्त 14 वर्षीय छात्रा को अधमरा कर रेप किया गया था. फिर शव फेंका गया था. न्यूटाउन के आरोपी टोटो चालक ने अपनी पत्नी के सामने विस्फोटक कबूलनामा किया है. न्यूटाउन थाने में उसने अपनी पत्नी के सामने अपना जुर्म कबूल किया. जांच में यह भी पता चला कि आरोपी टोटो चालक नाबालिग किशोरी को तीन घंटे तक सड़कों पर लेकर घूमता रहा. बाद में रेप के बाद उसकी हत्या की, रेप से पूर्व उसने स्प्रिंग गर्दन में लपेट कर छात्रा को अधमरा कर दिया था. फिर उसके बाद उसे एक जंगल में ले जाकर रेप कर वहां उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया था. गिरफ्तार आरोपी सौमित्र राय की मां झरना राय का कहना है कि बेटे का अपराध माफी के काबिल नहीं है. उसे कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए. पहले उसने एक शादी की थी, तो उसकी पत्नी ने अत्याचार से ही आत्महत्या कर ली. इस घटना में टोटो चालक पहले आठ माह तक जेल की सजा काट चुका है. फिर उसने दूसरा विवाह किया. टोटो चालक पहले मार्बल का काम करता था. वह राणाघाट में रहता था लेकिन काम के कारण न्यूटाउन में रह रहा था. उसकी मां दूसरे के घरों में नौकरानी का काम करने के कारण कोलकाता में रहती है.उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को उक्त छात्रा का अर्धनग्न शव न्यूटाउन के लोहापुल के पास जंगल से बरामद किया गया था. गत गुरुवार रात को छात्रा अपने घर से किसी विवाद के कारण निकल गयी थी, जिसके बाद रात में टोटो पर चढ़ी थी. टोटो चालक ने घर पहुंचाने के नाम पर उसे तीन घंटे तक सड़कों पर टोटो से घुमाता रहा और फिर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है