अगले 48 घंटे में दो से चार डिग्री गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड
बुधवार सुबह से ही उत्तरी हवाओं के कारण कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में ठंड बढ़ गयी है.
कोलकाता. बुधवार सुबह से ही उत्तरी हवाओं के कारण कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में ठंड बढ़ गयी है. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटे में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. गुरुवार से तापमान में कमी आने लगेगी. कोलकाता में तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि ठंड की अनुभूति कुछ दिनों तक रहेगी. 10 जनवरी को बंगाल की खाड़ी में फिर से नया चक्रवात बनने की संभावना है. यह राज्य में उत्तरी हवाओं के प्रवेश में बाधक बन सकता है. अगर ऐसा हुआ तो फिर से तापमान के बढ़ने की संभावना बन जायेगी. मंगलवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं बुधवार को तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि दक्षिण बंगाल के जिलों में सुबह हल्का से मध्यम कुहासा का असर रह सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है