कोर कमेटी की बैठक में एकबद्ध दिखे तृणमूल नेता

आखिरकार बीरभूम जिले की तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक शनिवार को संपन्न हुई. कमेटी की अगली बैठक 15 दिसंबर को होगी. इस हाइ वोल्टेज बैठक में सभी नेताओं ने एकबद्धता जतायी. बता दें कि जिले में आपसी गुटबाजी की खबर के बीच मुख्यमंत्री ने कोर कमेटी का गठन किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 11:19 PM

बोलपुर.

आखिरकार बीरभूम जिले की तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक शनिवार को संपन्न हुई. कमेटी की अगली बैठक 15 दिसंबर को होगी. इस हाइ वोल्टेज बैठक में सभी नेताओं ने एकबद्धता जतायी. बता दें कि जिले में आपसी गुटबाजी की खबर के बीच मुख्यमंत्री ने कोर कमेटी का गठन किया था. कमेटी के सातों सदस्यों ने एक सुर में कहा कि वे सभी एक साथ मिल कर काम करेंगे. बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली. मुख्यमंत्री ने पहले छह सदस्यों को लेकर कोर कमेटी बनायी थी. शनिवार को जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को सातवें सदस्य के रूप में शामिल किया गया. बैठक में अनुब्रत मंडल व काजल शेख आमने-सामने हुए. दोनों के बीच लगातार मनमुटाव की खबरें भी आ रही थीं. आज की बैठक में काजल शेख ने अनुब्रत मंडल को अभिभावक कह कर संबोधित किया. कमेटी के संयोजक व विधायक विकास राय चौधरी ने कहा कि लंबे समय बाद जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल लौटे हैं. कमेटी उनके साथ आगे काम करेगी.

काजल शेख ने कहा कि अनुब्रत मंडल सभी के अभिभावक हैं. उन्हें साथ लेकर सभी आगे बढ़ेंगे. बैठक के बाद अनुब्रत मंडल ने कोई बयान नहीं दिया. हर महीने कमेटी की बैठक करने का फैसला लिया गया. बैठक में काजल शेख को खुशमिजाज देखा गया.

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में अच्छी बातचीत हुई. हम सभी एकबद्ध होकर जिले में संगठन को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. 2026 में विधानसभा चुनाव होना है. जिले से बेहतर रिजल्ट आये, इसके लिए सभी मजबूती के साथ मैदान में उतरेंगे. अनुब्रत को लेकर उन्होंने कहा कि वह हमारे राजनीतिक गुरु हैं. वे जैसा कहेंगे, हम उसी तरह से उनके साथ चलेंगे. कमेटी के संयोजक विकास रायचौधरी ने कहा कि अब तक अनुब्रत मंडल व काजल शेख को लेकर कितनी बातें हो रही थीं, लेकिन आज साफ हो गया कि उनके बीच कोई विवाद नहीं था. हम सभी एक हैं और आगे भी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version