एनआइए ने अदालत में दाखिल की चार्जशीट
नामजद आरोपियों की सूची में जयदेव मंडल का नाम भी है, जिसकी ब्लास्ट में मौत हो गयी थी.
कोलकाता. बांकुड़ा के सालतोड़ा में एक बाइक में हुए ब्लास्ट की घटना की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने स्पेशल एनआइए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में धनंजय घोराई और करीमुल खान को नामजद आरोपी बनाया गया है, जो पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं. नामजद आरोपियों की सूची में जयदेव मंडल का नाम भी है, जिसकी ब्लास्ट में मौत हो गयी थी. आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा तीन व चार के अलावा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की अलग-अलग धाराओं को जोड़ा गया है. :
गौरतलब रहे कि गत 30 अगस्त की रात को सालतोड़ा थाना क्षेत्र के लापहाड़ी इलाके में एक बाइक में जोरदार विस्फोट हुआ था. घटना में जयदेव मंडल नामक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय लोग उसे सालतोड़ा ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. बाद में उसकी हालत बिगड़ने पर उसे बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. पहले मामले की जांच जिला पुलिस कर रही थी, लेकिन गत अक्तूबर में एनआइए ने मामले की जांच का जिम्मा संभाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है