भूपतिनगर विस्फोट : एनआइए ने की तृणमूल कार्यकर्ता से पूछताछ

वहां उससे कुछ घंटों तक पूछताछ की गयी, जिसके बाद अधिकारी वहां से चले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 1:30 AM

हल्दिया. भूपतिनगर नाडूयाविला में विस्फोट की घटना की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) के अधिकारी शनिवार को कांथी में एक तृणमूल कार्यकर्ता के घर पर पहुंचे. वहां उससे कुछ घंटों तक पूछताछ की गयी, जिसके बाद अधिकारी वहां से चले गये. हालांकि, जांच के बाबत अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार किया है. इसके एक दिन पहले ही यानी गत शुक्रवार को कांथी के कनकपुर में तृणमूल कांग्रेस के नेता व पूर्व मेदि्नीपुर जिला परिषद के कार्यकारी कर्माध्यक्ष मानव पडुआ के आवास पर जांच एजेंसी ने अभियान चलाया था. तृणमूल नेता से घंटों पूछताछ भी हुई थी. गौरतलब है कि दो दिसंबर, 2022 को भूपतिनगर के नाडूयाविला में एक मकान में विस्फोट की घटना हुई थी. घटना में तृणमूल के तत्कालीन स्थानीय बूथ अघ्यक्ष राजकुमार मन्ना समेत विश्वजीत गायेन और बुद्धदेव मन्ना उर्फ लालू की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version