पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की हो एनआइए जांच

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को मांग की कि कल्याणी पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) को सौंपी जाये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 1:39 AM
an image

बोले शुभेंदु अधिकारी संवाददाता, कोलकाता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को मांग की कि कल्याणी पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) को सौंपी जाये. उन्होंने दावा किया कि अवैध निर्माण गतिविधियां बड़े आपराधिक नेटवर्क से जुड़ी हो सकती हैं. राज्य के नदिया जिले में गत शुक्रवार को कल्याणी के रथतला के भीड़भाड़ वाले आवासीय क्षेत्र में पटाखा बनाने की एक फैक्टरी में हुए विस्फोट से तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी थी. इसमें एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी, जिसका एक स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार दोपहर इलाके का दौरा करने के बाद कहा : कल्याणी में अवैध पटाखा निर्माण कार्य आपराधिक तत्वों से जुड़े व्यापक गठजोड़ का हिस्सा हो सकता है. एनआइए को इसकी पूरी जांच करनी चाहिए, क्योंकि यह सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है. शुभेंदु अधिकारी द्वारा एनआइए जांच की मांग राज्य भर में इस तरह के अवैध कृत्यों में वृद्धि को लेकर व्यापक चिंताएं जताये जाने के बाद की गयी है. उन्होंने कहा : ये अवैध कारखाने न केवल नियमों का उल्लंघन करते हैं, बल्कि जान को भी बड़ा खतरा पैदा करते हैं. यह विस्फोट एक व्यापक जांच की आवश्यकता को रेखांकित करता है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पटाखा फैक्टरी आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित की जा रही थी, जहां कोई सुरक्षा उपाय नहीं किये गये थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा : विस्फोट स्थल से चार लोगों को निकाला गया, जिन्हें बाद में जेएनएम अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. घायल महिला की हालत गंभीर है. राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. घटना के बाद फैक्टरी मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version