विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दावा
अर्जुन सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचे थे शुभेंदु अधिकारी
प्रतिनिधि, बैरकपुर
भाटपाड़ा में भाजपा नेता प्रियांगु पांडे की गाड़ी को निशाना कर फायरिंग व बमबाजी की घटना की जांच एनआइए करने जा रही है. ऐसा दावा राज्य विधानसभा में विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने किया है. मंगलवार को वह बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह से मिलने के लिए जगदल के मजदूर भवन स्थित उनके घर पहुंचे थे. वहां सबसे पहले उन्होंने मेघना मोड़ स्थित दुर्गा प्रतिमा का दर्शन किया. फिर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कई सवालों के जवाब दिये.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता प्रियांगु पांडे पर हुए हमले की जांच एनआइए शुरू करने जा रही है. एनआइए ने उस घटना का पूरा दस्तावेज बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट को पत्र लिखकर मांगा है. मालूम रहे कि आरजी कर अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या की घटना और नबान्न घेराव के दौरान पुलिस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज व उनकी गिरफ्तारी के विरोध में गत 28 अगस्त को भाजपा द्वारा राज्य में बुलाये गये 12 घंटे बंद के दौरान उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में भाजपा नेता प्रियांगु पांडे की गाड़ी को निशाना कर फायरिंग व बमबाजी हुई थी, जिसमें प्रियांगु पांडे बाल-बाल बच गये थे. सात लोग घायल हो गये थे, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
साथ ही श्री अधिकारी ने हाल ही में बैरकपुर में पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बमबाजी के मामले को लेकर कहा कि अर्जुन सिंह यहां के तृणमूल नेताओं की राह का कांटा हैं इसलिए तृणमूल नेता उन्हें हटाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. यह देखते हुए ही अर्जुन सिंह को केंद्र सरकार की ओर से जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है