मयना : भाजपा के बूथ अध्यक्ष विजय कृष्ण भुईंया हत्याकांड की जांच का मामला
प्रतिनिधि, हल्दियामयना के गोड़ामहल गांव में भाजपा के बूथ अध्यक्ष विजय कृष्ण भुईंया (55) की हत्या की जांच के तहत राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने मंगलवार को पूर्व मेदिनीपुर में 14 जगहों पर छापेमारी की. ये छापे मयना, बाकचा और गोड़ामहल के तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर मारे गये. एनआइए का अभियान मंगलवार तड़के शुरू हुआ. अभियान में एनआइए के करीब 200 अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे. इस दौरान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी साथ थे. नौ आरोपी नेताओं व कार्यकर्ताओं के यहां छापे हत्याकांड को लेकर दर्ज प्राथमिकी में नामजद आरोपियों में शामिल नौ तृणमूल नेताओं व कार्यकर्ताओं के आवासों में अधिकारी जांच के लिए पहुंचे. उनमें से पांच लोगों के घरों के दरवाजों पर ताला जड़ा हुआ था. उन पांचों मकानों को एनआइए ने सील कर दिया है और दरवाजे पर नोटिस चिपका दिया गया है. बताया जा रहा है कि तृणमूल नेता बुद्धदेव मंडल, स्वपन भौमिक, मनोरंजन हाजरा, सौमित्र मंडल और शुभेंदु भौमिक के मकानों को सील किया गया है. इसके अलावा, तृणमूल नेता कमल खुटिया, मोहन मंडल, सुजीत कर, नव कुमार मंडल और अमिताभ भंज के ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान वे अपने घरों में नहीं थे. उनके परिजनों से पूछताछ की गयी है. सूत्रों के अनुसार, एनआइए के अधिकारियों ने इसी दिन उक्त घटना के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है