टेरर फंडिंग मामले में कोलकाता, हल्दीबाड़ी व न्यू जलपाईगुड़ी में एनआइए की छापेमारी

आतंकी संगठन अलकायदा के लिए फंडिंग के एक मामले में एनआइए ने पश्चिम बंगाल के तीन ठिकानों सहित देश में नौ जगहों पर छापेमारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 1:47 AM

कोलकाता में बेनियापुकुर इलाके में चलाया गया तलाशी अभियान

संवाददाता, कोलकातानेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) के अधिकारियों ने सोमवार को आतंकी संगठन अलकायदा के लिए फंडिंग के एक मामले में पश्चिम बंगाल के तीन ठिकानों सहित देश में नौ जगहों पर छापेमारी की. अहमदाबाद से संबंधित 2023 के एक मामले में यह कार्रवाई की गयी है.

एनआइए सूत्रों के मुताबिक, उत्तर बंगाल के हल्दीबाड़ी एवं न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) के साथ कोलकाता के बेनियापुकुर इलाके में छापेमारी की गयी. त्रिपुरा, बिहार एवं असम समेत देश में नौ ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया. अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी में कुछ डिजिटल सबूत मिले हैं. किसी की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है. इन सबूतों की जांच करने के बाद एनआइए की टीम आगे की कार्रवाई करेगी.

एनआइए सूत्र बताते हैं कि अहमदाबाद में एक मामले की जांच में पता चला था कि आतंकी संगठन अलकायदा के कुछ सक्रिय सदस्यों को आतंकी गतिविधियों के साथ संगठन के विस्तार के लिए कुछ राज्यों से टेरर फंडिंग की जा रही है. इसी फंडिंग मामले में पश्चिम बंगाल में दो एवं कोलकाता में एक ठिकाने पर सोमवार को एनआइए की टीम ने छापामारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version