हुगली. एक महिला से 25 लाख 46 हजार रुपये की साइबर ठगी करने के आरोप में हुगली जिला ग्रामीण पुलिस ने एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम इजेकिल एन्यागी ओघेना है. उसे ग्रेटर नोएडा के गौतम नगर थाना क्षेत्र से दबोचा गया. ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को हुगली लाया गया है. यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सरकार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी. मौके पर डीएसपी (हेडक्वार्टर) अगिनेश्वर चौधरी, साइबर क्राइम के जांच अधिकारी चिरंजीव बारूई, डीएसपी (सीसीडब्ल्यू) ओसामा बख्तियार, क्राइम ब्रांच के आइसी मौसम चक्रवर्ती भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, धनियाखाली थाना क्षेत्र की निवासी व बैंककर्मी मौसमी साहा ने 24 अगस्त को साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उसकी पहचान एक नाइजीरियन से हुई. उसने खुद को डॉक्टर बता उसके साथ दोस्ती कर ली. इस दौरान महिला से उससे अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा कर दी. एक दिन उसने कहा कि एक उपहार दिल्ली एयरपोर्ट पर अटका हुआ है और उसे छुड़ाने के लिए 25 लाख 46 हजार रुपये भेजने होंगे. महिला ने उसके बताये छह अलग-अलग खातों में रुपये ट्रांसफर कर दिये. इसके बाद उसने संपर्क तोड़ लिया. तब जाकर उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुई है. उधर, मामले की जांच में जुटी हुगली जिला ग्रामीण पुलिस की साइबर शाखा ने बैंक खातों के आधार पर छह दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के गौतम नगर थाना क्षेत्र से आरोपी को दबोच लिया. उसे ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाने के बाद आठ दिसंबर को चंदननगर सब-डिविजन कोर्ट में पेश किया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सरकार ने बताया कि आरोपी 2013 में वाणिज्यिक पासपोर्ट पर भारत आया था. उसका पासपोर्ट पिछले एक साल से वैध नहीं है. यहां वह बालों के व्यवसाय से जुड़ा था. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किये गये हैं. साथ ही पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रहने के लिए भी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. आरोपी से पूछताछ कर ठगी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है. आरोपी के पास से पासपोर्ट, कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और लैपटॉप बरामद हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है