30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण में गिरफ्तार तृणमूल पार्षद को नौ दिनों की सीआइडी हिरासत

बारासात त्रिपुरा के व्यवसायी का अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में सीआइडी के हाथों गिरफ्तार बारासात नगरपालिका के तृणमूल पार्षद मिलन सरदार को गुरुवार को सीआइडी ने गिरफ्तार किया था.

आरोपी को बैरकपुर कोर्ट में किया गया पेश

प्रतिनिधि, बारासात

त्रिपुरा के व्यवसायी का अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में सीआइडी के हाथों गिरफ्तार बारासात नगरपालिका के तृणमूल पार्षद मिलन सरदार को गुरुवार को सीआइडी ने गिरफ्तार किया था. वह बारासात नगर पालिका के दो नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद हैं. शुक्रवार को आरोपी तृणमूल पार्षद को बैरकपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे नौ दिनों के लिए सीआइडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है. इधर, इसे लेकर बारासात की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने बताया कि आरोपी पार्षद को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

सीआइडी सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार पार्षद मिलन इसके पहले भी इसी तरह से अपहरण के जरिये नौ करोड़ रुपये की फिरौती वसूल चुका है. इसके पहले दो सितंबर को खड़दह में एक ठिकाने से त्रिपुरा के व्यवसायी के अपहरण में उसके साथ गिरोह के कई सदस्य शामिल थे. इसके पहले सीआइडी ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था. सभी से पूछताछ के बाद प्रमुख साजिशकर्ता के तौर पर मिलन का नाम सामने आया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

आरोपी पर व्यवसायी के अपहरण के जरिये पहले चरण में छह करोड़ और दूसरे चरण में तीन करोड़ रुपये फिरौती के तौर पर वसूलने का आरोप लगा था. दो सितंबर को सोदपुर निवासी पंपा सरकार नामक एक महिला ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी कि त्रिपुरा निवासी देवब्रत दे उनसे मिलने आये थे, लेकिन एक सितंबर से उनका पता नहीं चल रहा है. उसके बाद मामले की जांच पड़ताल के बाद सीआइडी ने शुरू करने के बाद मिलन की भूमिका इसमें मिलने के बाद गुरुवार रात मिलन को गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें