21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ पिल्लों को तालाब में फेंककर मारा डाला, हंगामा

उलबेड़िया थाना अंतर्गत वार्ड-30 के बाहिरतफा इलाके में नौ पिल्लों को तालाब में फेंककर मार डालने से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया.

आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में की तोड़फोड़

स्थिति संभालने के लिए उतारनी पड़ी रैफ

संवाददाता, हावड़ा

उलबेड़िया थाना अंतर्गत वार्ड-30 के बाहिरतफा इलाके में नौ पिल्लों को तालाब में फेंककर मार डालने से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वह स्थिति नहीं संभाल सकी. हालात पर काबू पाने के लिए रैफ बुलानी पड़ी, जब जाकर मामला शांत हुआ.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को एक मादा कुत्ते ने मकान मालिक गणेश मंडल के घर के कोने में नौ पिल्लों को जन्म दे दिया था. आरोप है कि गणेश मंडल और जगबंधु मंडल ने एक बोरे में पिल्लों को भर पास के तालाब में फेंक दिया.

पानी में डूबने से सभी पिल्लों की मौत हो गयी. शुक्रवार रात को तेज दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की. शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में एक बोरा देखा. खोलने पर उसमें नौ पिल्ले मृत पड़े थे. इसके बाद लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने ने गणेश मंडल के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस और रैफ ने हालात को काबू में किया.

उधर, गणेश मंडल की पत्नी देवश्री मंडल ने पिल्लों की हत्या से इंकार किया है. उसने बताया कि यह सही है कि मादा कुत्ते ने उसके मकान में ही पिल्लों को जन्म दे दिया था. उसके पति ने पिल्लों को घर से कुछ दूरी पर ले जाकर रख दिया था. तालाब में फेंकने का आरोप गलत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें