Kolkata Metro : आज से इन मेट्रो स्टेशन पर नहीं होंगे बुकिंग काउंटर, जानें क्यों…
Kolkata Train : नो बुकिंग काउंटर स्टेशन घोषित होने के बाद इन स्टेशनों पर टोकन, नये स्मार्ट कार्ड जारी करने या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के लिए कोई बुकिंग काउंटर नहीं खुला रहेगा.
Kolkata Metro : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मेट्रो (Metro) रेलवे पर्पल लाइन के तारातला व साखेरबाजार और ऑरेंज लाइन के कवि सुकांत मेट्रो स्टेशनों का बुकिंग काउंटर आज से बंद कर दिया जायेगा. तीनों स्टेशनों को मेट्रो रेलवे ने ”नो बुकिंग काउंटर स्टेशन’ घोषित किया है. मेट्रो ने अपने इन तीन स्टेशनों पर दैनिक यात्रियों की संख्या कम होने के कारण यह फैसला लिया है. आज यानि एक अगस्त से यह तीनों स्टेशनों पर लागू हो गया है.
योजना छह महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर की गयी है लागू
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पर्पल और ऑरेंज लाइनों के चुने गये इन स्टेशनों में तारातला, साखेरबाजार और कवि सुकांत मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. मेट्रो रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह योजना छह महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर लागू की गयी है. छह महीने के बाद, यदि आवश्यक हुआ, तो इसे जारी रखा जायेगा. मेट्रो रेलवे के अनुसार तारातला स्टेशन पर यात्रियों की औसत दैनिक संख्या केवल 70 है, जबकि 220 यात्री नियमित रूप से कवि सुकांत मेट्रो स्टेशन का उपयोग करते हैं. साखेरबाजार स्टेशन में प्रतिदिन आनेवाले यात्रियों की संख्या लगभग 55 है.
स्वचालित स्मार्ट कार्ड रिचार्ज मशीनों से होगा टिकट जारी
नो बुकिंग काउंटर स्टेशन घोषित होने के बाद इन स्टेशनों पर टोकन, नये स्मार्ट कार्ड जारी करने या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के लिए कोई बुकिंग काउंटर नहीं खुला रहेगा. अब कोई बुकिंग कर्मचारी भी वहां मौजूद नहीं रहेगा. स्टेशन पर आनेवाले यात्री अपने टोकन, स्मार्ट कार्ड, पेपर क्यूआर कोड-आधारित टिकट स्वचालित स्मार्ट कार्ड रिचार्ज मशीनों (एएससीआरएम) से ले सकेंगे. वे यहां से अपने स्मार्ट कार्ड भी रिचार्ज कर सकते हैं.
Also Read : राज्य को झटका, सीबीआइ ही करेगी संदेशखाली की जांच