नकदी नहीं, सिगरेट के लिए सात दुकानों का ताला तोड़ा
जेबीपुर थाना अंतर्गत पातीहाल इलाके में पिछले दिनों एक ही रात में सात दुकानों में चोरी हुई थी.
पुलिस हैरान, चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार
संवाददाता, हावड़ा.
जेबीपुर थाना अंतर्गत पातीहाल इलाके में पिछले दिनों एक ही रात में सात दुकानों में चोरी हुई थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर तीन युवाओं को चोरी के आरोप में गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन युवाओं की अजीबो-गरीब हरकत से पुलिस भी हैरान है.
पुलिस की हैरानी के पीछे चोरों का बेशकीमती सामान और नकदी नहीं चुराना है. चोरों ने सातों दुकान से सिर्फ सिगरेट चोरी की थी. पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनलोगों को सिगरेट पीने की लत है, लेकिन रुपये नहीं होने के कारण वे लोग सिगरेट खरीद नहीं सके. सभी रात एक बजे निकले और एक-एक कर सात दुकानों में सेंध लगाकर करीब 30 पैकेट सिगरेट चुरा लिये. पुलिस ने बताया कि सात दुकानों के मालिक ने बताया कि दुकान से सिर्फ सिगरेट गायब है. बाकी सामान और नकदी सुरक्षित है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से 48 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है