चाय विक्रेता की हत्या के दो दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

पुलिस का कहना है कि जब्बर अली मोल्लाह (65) का शव शाकशहर बाजार के पास चाय की दुकान में मिलने के बाद से पुलिस वहां आसपास के कई लोगों से पूछताछ की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 11:03 PM
an image

पुलिस ने कहा : कुछ लोगों से हुई है पूछताछ, जल्द आरोपी को किया जायेगा अरेस्ट कोलकाता. कोलकाता पुलिस से हाल ही में जुड़ने वाले भांगड़ डिविजन के तहत भांगड़ थानाक्षेत्र में चाय दुकान के मालिक की गला रेत कर हत्या करने की घटना के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस का कहना है कि जब्बर अली मोल्लाह (65) का शव शाकशहर बाजार के पास चाय की दुकान में मिलने के बाद से पुलिस वहां आसपास के कई लोगों से पूछताछ की. इसके बावजूद हत्या किसने की है, इसे लेकर कोई पर्याप्त सबूत हाथ नहीं लगे हैं. इलाके के मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया है. तीन लोगों से संदेह के आधार पर पूछताछ की जा रही है. हालांकि उनके इस घटना में शामिल होने से जुड़ा कोई सटीक सबूत हाथ नहीं लगा है. आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को खंगाल कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द इस घटना से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि गत 22 अक्तूबर की सुबह 7.30 बजे भांगड़ थानाक्षेत्र स्थित चाय की एक दुकान के अंदर दुकान के मालिक जब्बर अली मोल्लाह का शव बरामद किया गया था. पूरी दुकान के भीतर खून बिखरा पड़ा था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला रेतकर हत्या किये जाने की बात सामने आयी है. इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. परिजनों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version