सागर दत्त हॉस्पिटल में झड़प जैसी कोई घटना नहीं हुई
सागर दत्त मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पिछले दिनों हुए विवाद की घटना पर पुलिस ने कलकत्ता हाइकोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी है.
सिटी पुलिस ने हाइकोर्ट में पेश की रिपोर्ट
कोलकाता. सागर दत्त मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पिछले दिनों हुए विवाद की घटना पर पुलिस ने कलकत्ता हाइकोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी है. सिटी पुलिस ने अदालत में रिपोर्ट पेश कर बताया है कि सागर दत्त हॉस्पिटल में झड़प जैसी घटना होने का कोई सबूत नहीं मिला है. गौरतलब है कि हाइकोर्ट ने छात्रों के निलंबन मामले में पुलिस से रिपोर्ट तलब की थी. पुलिस ने बताया कि प्रिंसिपल के घर के बाहर लगे सीसीटीवी की जांच में अभी तक किसी प्रकार के झड़प का कोई सबूत नहीं मिला है. पुलिस का दावा है कि प्रिंसिपल के कमरे के अंदर मीटिंग चल रही थी. वहां वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद थे. जूनियर या आरोपी डॉक्टर शीशे के दरवाजे के बाहर से मोबाइल फोन पर तस्वीरें या वीडियो लेने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि शीशे को पहले हाथों से अंदर से ढकने की कोशिश की गयी, फिर कागज से ढक दिया गया. उस वक्त शीशा टूटा हुआ था. लेकिन अभी तक चोट का कोई सबूत नहीं मिला है. सुनवाई के दौरान छात्रों के वकील कल्याण बनर्जी ने कहा कि अगर वीडियो बाहर से लिया गया है, तो भी समस्या कहां है? वे हमेशा लाइव स्ट्रीमिंग चाहते हैं. जस्टिस जय सेनगुप्ता ने कहा कि मांग करना एक बात है और इसके लिए बल प्रयोग करना दूसरी बात है.
न्यायाधीश ने कहा कि प्रथम दृष्टया में यह रैगिंग का मामला नहीं लगता. यह अराजकता का मामला हो सकता है. मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है