आपात स्थिति को छोड़ एक अक्तूबर से आठ नवंबर तक नहीं ले पायेंगे छुट्टी
संवाददाता, कोलकाताअगले कुछ दिनों में ही राज्य में उत्सव का दौर शुरू होने वाला है. दो अक्तूबर को महालया के साथ दुर्गोत्सव की शुरुआत हो जायेगी. इसके बाद लक्खी पूजा, फिर दिवाली, जगधात्री पूजा व छठ पूजा तक यहां उत्सव का मौसम रहेगा. इस बीच, उत्सव के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए राज्य सचिवालय ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. राज्य सचिवालय ने पश्चिम बंगाल पुलिस, कोलकाता पुलिस सहित सभी पुलिस कमिश्नरेट में सेवारत पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी की गयी है. अधिसूचना के अनुसार, आपातकालीन स्थिति को छोड़कर किसी भी पुलिसकर्मी को एक अक्तूबर से आठ नवंबर तक छुट्टी नहीं लेने का आदेश दिया गया है.
दुर्गापूजा के दौरान लोगों की सुरक्षा करना पुलिस के लिए होती है बड़ी चुनौती
उल्लेखनीय है कि दुर्गापूजा के दौरान लाखों की संख्या में लोग रास्तों पर रहते हैं, ऐसे में लोगों की सुरक्षा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. परिणामस्वरूप, पुलिस कर्मियों को हर साल उनकी जिम्मेदारियों के बारे में पहले से सूचित किया जाता है. जिन इलाकों में ज्यादा भीड़ होती है, वहां पूजा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिक संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया जाता है. इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उत्सव के मद्देनजर राज्य सरकार ने मंगलवार को पुलिस की छुट्टियां रद्द करने का नोटिस जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है