27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन कोई बड़ी शिकायत नहीं : बोर्ड

राज्य में सोमवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू हुई. यह परीक्षा 22 फरवरी तक चलेगी. माध्यमिक शिक्षा पर्षद के एक अधिकारी ने बताया कि पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण व निर्बाध तरीके से संपन्न हुई है.

66 परीक्षार्थी अस्पताल से दे रहे हैं इम्तिहान

संवाददाता, कोलकाता

राज्य में सोमवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू हुई. यह परीक्षा 22 फरवरी तक चलेगी. माध्यमिक शिक्षा पर्षद के एक अधिकारी ने बताया कि पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण व निर्बाध तरीके से संपन्न हुई है. कहीं से भी कोई शिकायत नहीं मिली है. बोर्ड की ओर से बताया गया है कि अस्वस्थता के चलते इस साल 66 परीक्षार्थी अस्पताल से परीक्षा दे रहे हैं. इनमें छह मुर्शिदाबाद से हैं.

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने बताया कि इस वर्ष राज्यभर में 2,683 केंद्रों पर आयोजित की जा रही परीक्षा में करीब 9.84 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. श्री गांगुली ने बताया कि सुबह 11 बजे शुरू हुई तीन घंटे की परीक्षा बिना किसी अप्रिय घटना या बड़ी शिकायत के सुचारू रूप से संपन्न हुई. बोर्ड के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मालदा जिले के सभी 122 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कवरेज से लैस किया गया है. मालदा जिले में विशेष निगरानी उपाय लागू की गयी है, क्योंकि 2021-2023 में सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्रों के कथित प्रसार की घटनाएं सामने आयी थीं. हालांकि वे फर्जी पायी गयी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें