निर्देश. राष्ट्रीय महासचिव ने पार्टी में गुटबाजी कबूल की, कहा- मानें अनुशासन
संवाददाता, कोलकातातृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को स्वीकार किया कि पार्टी में गुटबाजी है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई पार्टी बड़ी हो जाती है, तो यह स्वाभाविक है. लेकिन पार्टी के अनुशासन को मान कर ही सभी को चलना होगा. उन्होंने साफ किया पार्टी से ऊपर कोई नहीं हो सकता. यदि कोई अपने को बड़ा दिखाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को दक्षिण 24 परगना के फलता में सेवाश्रम शिविर में अभिषेक बनर्जी पहुंचे थे. उन्होंने मालदा में हुई हाल की घटनाओं का भी जिक्र किया. बनर्जी ने कहा कि जो भी घटना हुई है, सरकार व प्रशासन अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहा है. विरोधी दल के किसी को फंसाना होगा, यह सब सोच कर बंगाल में जांच नहीं होती है. जांच सही दिशा में ही की जायेगी. जो दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. पार्षद दुलाल सकार की हत्या को लेकर अभिषेक बनर्जी ने कहा : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. वह पार्टी की सुप्रीमो भी हैं. घटना में एक तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया गया है. उनका दावा था कि वाममोर्चा सरकार के समय ऐसे उदाहरण देखने को नहीं मिलते थे. मौजूदा सरकार दोषियों को छिपाती नहीं है. वह कोई भी हो, या किसी भी पद पर हो. एक दोषी सिर्फ दोषी है, चाहे वह किसी जाति या धर्म का हो. अपराधी बच नहीं सकता है.पार्टी में गुटबाजी को लेकर पूछे जाने पर अभिषेक बनर्जी ने कहा : कि पार्टी का आकार बड़ा होने पर यह स्वाभाविक है. उन्होंने सवाल किया कि क्या भाजपा में गुटबाजी नहीं है. माकपा जब सत्ता में थी, उस समय क्या गुटबाजी नहीं थी. उन्होंने कहा कि एक घर में छह लोग रहते हैं, तो वहां मनमुटाव स्वाभाविक है. एक पार्टी, जहां हजारों की संख्या में पदाधिकारी हैं, वहां मतभेद व मनमुटाव होना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि यदि कोई पार्टी को कमजोर करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ हमेशा कार्रवाई की गयी है. आगे भी ऐसा ही होगा. यदि कोई अपराध से जुड़ा है, तो उसके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करती है. तृणमूल के एक बूथ स्तर के कार्यकर्ता को जिस तरह से पार्टी का अनुशासन मान कर चलना होगा, उसी तरह अखिल भारतीय महासचिव को भी अनुशासन का पालन करना होगा. कोई अपने को पार्टी से ऊपर समझता है, तो उसके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है. हम सभी को विनयी व नम्र होकर लोगों की सेवा करनी होगी. हम जनता के प्रति प्रतिबद्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है