बंगाल में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं : रचना बनर्जी

कार्तिक पूजा में बतौर मुख्य अतिथि हुगली की सांसद रचना बनर्जी शामिल हुईं. मौके पर उन्होंने कहा कि बंगाल में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 1:38 AM
an image

प्रतिनिधि, हुगली

बांसबेड़िया नगरपालिका के वार्ड-4 स्थित मिलन पल्ली में नटराज पूजा कमेटी द्वारा आयोजित कार्तिक पूजा में बतौर मुख्य अतिथि हुगली की सांसद रचना बनर्जी शामिल हुईं. मौके पर उन्होंने कहा कि बंगाल में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. राज्य सरकार इनसे निबटना बखूबी जानती है. तृणमूल पार्षद सुशांत घोष के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरजी कर कांड को लेकर सांसद ने कहा कि वह भी चहती हैं कि इस मामले का शीघ्र निबटारा हो.

बता दें कि यहां राजस्थान के उमेद भवन पैलेस के तर्ज पर पंडाल बनाया गया है. पंडाल के भीतर राजसी सजावट, नटराज प्रतिमा की मनमोहक अभिव्यक्ति और अद्भुत विद्युत सजावट श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है. मंडप को देखने के लिए काफी भीड़ जुट रही है. इसके मद्देनजर सांसद ने कहा कि पश्चिम बंगाल अपनी सांस्कृतिक धरोहर और त्योहारों की भव्यता के लिए जाना जाता है. ऐसे आयोजनों से हमारी परंपरा और मजबूत होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version