कोलकाता. सरकारी आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना के खिलाफ जूनियर डॉक्टर फिर बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं. उन्होंने बुधवार को कोलकाता में बड़ी रैली निकाली. बाद में धर्मतला में हुई रैली में जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि हड़ताल वापलस लेने की उनकी फिलहाल कोई योजना नहीं है.
जूनियर डॉक्टरों ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम को पद से हटाने की मांग को लेकर आंदोलन और तेज करने की घोषणा की. धर्मतला में सभा को संबोधित करते हुए जूनियर चिकित्सक देवाशीष हलदर ने कहा कि राज्य सरकार को स्वास्थ्य सचिव को पद से हटाना ही होगा. अगर राज्य सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वह जरूरत पड़ने पर नयी दिल्ली में भी जाकर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता. जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है