112 फुट ऊंची दुर्गा प्रतिमा को पुलिस परमिशन नहीं, आयोजक पहुंचे कोर्ट

राणाघाट की पूजा कमेटी कर रही तैयारी, पुलिस ने कहा- भीड़ को संभालना हो जायेगा मुश्किल, प्रतिमा बनी, तो टूटेगा कोलकाता के देशप्रिय पार्क का रिकॉर्ड

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 1:43 AM

कोलकाता. नदिया के राणाघाट की एक पूजा कमेटी इस बार 112 फुट ऊंची दुर्गा प्रतिमा बना रही है, लेकिन पूजा के लिए पुलिस अनुमति नहीं दे रही है. इसे लेकर शुक्रवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी. न्यायाधीश राजर्षि भारद्वाज की अदालत में याचिका दायर करने की अनुमति मिली है. अगले सप्ताह मामले की सुनवाई होगी. राणाघाट के कमालपुर इलाके में स्थित अभिषान संघ इस वर्ष 112 फुट ऊंची दुर्गा प्रतिमा बनाने में जुटा है. पूजा कमेटी का दावा है कि बंगाल में इतनी बड़ी प्रतिमा अब तक नहीं बनी है. पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. लेकिन आवेदन करने पर पुलिस पूजा के लिए अनुमति नहीं दे रही है. इसलिए हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि इतनी बड़ी प्रतिमा बनाने के बाद यहां लोगों की भारी भीड़ जुट सकती है. इससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. प्रशासन कोई जोखिम उठाना नहीं चाहता. इसलिए पूजा की अनुमति नहीं दी जा रही है. पुलिस ने वर्ष 2015 में देशप्रिय पार्क का हवाला देते हुए बताया कि कमेटी ने 88 फुट की दुर्गा प्रतिमा बनायी थी, जिसे देखने के लिए इतनी भीड़ उमड़ी कि उसे संभालने में पुलिस के पसीने छूट गये थे. अंतत: नवरात्रि के दौरान बीच में ही पुलिस प्रशासन ने प्रतिमा दर्शन बंद करा दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version