27 को आरजी कर कांड की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की संभावना नहीं
इसी बीच, राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सुनवाई की तारीख आगे बढ़ाने का आवेदन किया है.
कोलकाता. सुप्रीम कोर्ट ने आरजी कर कांड की सुनवाई के लिए 27 सितंबर की तारीख तय की है, लेकिन अब इस तारीख को मामले की सुनवाई होने की संभावना कम है. इसी बीच, राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सुनवाई की तारीख आगे बढ़ाने का आवेदन किया है. राज्य सरकार ने अपने आवेदन में कहा है कि सुनवाई की तारीख 27 सितंबर की बजाय 30 सितंबर या उसके बाद कोई भी दिन तय कर दी जाये. जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार के इस आवेदन पर सोमवार को फैसला सुनायेगा. राज्य सरकार के आवेदन पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सुनवाई की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर सभी पक्षों की राय ली जायेगी और उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश ने आरजी कर कांड को लेकर दायर मामले के सभी पक्षों के वकीलों को सोमवार को उपस्थित रहने के लिए कहा है. वहीं, इस संबंध में अधिवक्ता विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि यह कोई विवाद का विषय नहीं है. मामले की सुनवाई 27 की बजाय 30 सितंबर को हो या एक अक्तूबर को, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है