कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के प्रतिनिधियों को विनम्र होने की सलाह दी. उन्होंने पार्टी नेताओं से आग्रह किया कि मेडिकल बिरादरी या सिविल सोसाइटी के लोगों के बारे में कुछ भी गड़बड़ नहीं बोलें. इस प्रकार की बयानबाजी से बचें. अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि सभी को विरोध करने और अपनी बात कहने का अधिकार है, यही बात पश्चिम बंगाल को अन्य भाजपा शासित राज्यों से अलग करती है. हमने राजनीति के बुलडोजर मॉडल और उत्पीड़न की रणनीति के खिलाफ पूरे दिल से लड़ाई लड़ी है. अब समय आ गया है कि ऐसी भयावह घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और इसके लिए सख्त कदम उठाये जायें. इस लड़ाई में बंगाल को एकजुट होना होगा, जब तक अपराधियों को कड़ी सजा नहीं मिलती और राज्यों व केंद्र सरकार दोनों द्वारा एंटी-रेप का कानून नहीं बनाया जाता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है