3,254 स्कूलों में कोई छात्र नहीं लेकिन तैनात हैं 14,627 शिक्षक

केंद्र सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान देशभर में स्कूलों में छात्रों के दाखिले की स्थिति पर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें पश्चिम बंगाल को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:37 AM

पश्चिम बंगाल को लेकर केंद्र सरकार की रिपोर्ट में किया गया दावा

अमर शक्ति, कोलकाताकेंद्र सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान देशभर में स्कूलों में छात्रों के दाखिले की स्थिति पर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें पश्चिम बंगाल को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पश्चिम बंगाल में ऐसे स्कूलों की संख्या सबसे अधिक है, जहां एक भी छात्र नहीं है, लेकिन वहां पढ़ाने के लिए हजारों शिक्षकों को तैनात किया गया है.

बिना छात्र के स्कूलों की संख्या के मामले में बंगाल प्रथम

इस रिपोर्ट के अनुसार, बिना छात्र के स्कूलों की संख्या के मामले में पश्चिम बंगाल देश में प्रथम स्थान पर है. इसके बाद राजस्थान और तेलंगाना का स्थान है. रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल में पिछले वर्ष 3,254 स्कूल ऐसे थे, जहां एक भी छात्र का दाखिला नहीं हुआ, अर्थात इन स्कूलों में एक भी छात्र नहीं है. लेकिन यहां पढ़ाने के लिए 14,627 शिक्षक तैनात थे. इसके अलावा, राज्य में 6,366 स्कूल ऐसे भी थे, जहां छात्रों की संख्या के बावजूद केवल एक शिक्षक था. देशभर में पिछले शैक्षणिक सत्र में 12,954 स्कूल ऐसे रहे, जिनमें कोई छात्र दाखिल नहीं हुआ, लेकिन 31,981 शिक्षक इन स्कूलों में तैनात थे. इसके अलावा, लगभग एक लाख 10 हजार स्कूल ऐसे थे, जहां छात्रों के होते हुए भी केवल एक शिक्षक नियुक्त था. राजस्थान में 2,167 स्कूल छात्र विहीन रहे, जबकि तेलंगाना में यह संख्या 2,097 थी.

यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस ने तैयार की है रिपोर्ट

यह रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस (यूडीआइएसइ) द्वारा तैयार की गयी है. इस डेटा को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा अपलोड की गयी जानकारी के आधार पर जुटाया गया है. स्कूलों को अपने छात्रों, शिक्षकों और रिक्तियों से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन अपलोड करनी होती है, जिसके आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version