सभी मुस्लिम बुरे नहीं : फिरहाद
जो लोग बांग्लादेश में हत्या कर रहे हैं या कट्टरपंथी गतिविधियां चला रहे हैं, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए.
कहा : महात्मा गांधी व इंदिरा की हत्या किसी मुस्लिम ने नहीं की कोलकाता. बांग्लादेश में अशांति पर राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने फिर विस्फोटक बयान दिया है. उन्होंने महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है, जिसके माध्यम से कहा जा रहा है कि मुस्लिम का मतलब ही है कट्टरपंथी. उन्होंने कहा कि अतीत में भारत में जितने भी राजनीतिक नेताओं की हत्याएं हुई हैं, महात्मा गांधी से लेकर इंदिरा गांधी या अन्य नेताओं की, उनमें से किसी की भी हत्या मुस्लिमों द्वारा नहीं की गयी. तो फिर यह नफरत सिर्फ मुस्लिमों के खिलाफ ही क्यों पैदा की जा रही है? उन्होंने कहा : मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सभी अच्छे हैं. जो लोग बांग्लादेश में हत्या कर रहे हैं या कट्टरपंथी गतिविधियां चला रहे हैं, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए. लेकिन सभी मुस्लिम बुरे नहीं हैं. यहां सांप्रदायिकता का राग अलाप कर मुस्लिम समुदाय को बुरा बताने की कोशिश की जा रही है, जिसका मैं विरोध करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है