जेयू : विदेशी भाषाएं सीखने के लिए एक साल का कोर्स शुरू
जादवपुर यूनिवर्सिटी से अब विद्यार्थियों को कई भाषाएं सीखने का अवसर मिलेगा. हाल ही में यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके मुताबिक यूनिवर्सिटी में विभिन्न एशियाई और यूरोपीय भाषाएं पढ़ायी जायेंगी. इसमें फ्रेंच व अंग्रेजी भी शामिल हैं. इसके अलावा देशी भाषाएं भी सीखी जा सकती हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कोलकाता.
जादवपुर यूनिवर्सिटी से अब विद्यार्थियों को कई भाषाएं सीखने का अवसर मिलेगा. हाल ही में यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके मुताबिक यूनिवर्सिटी में विभिन्न एशियाई और यूरोपीय भाषाएं पढ़ायी जायेंगी. इसमें फ्रेंच व अंग्रेजी भी शामिल हैं. इसके अलावा देशी भाषाएं भी सीखी जा सकती हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया छह दिसंबर से शुरू हो रही है. जेयू के एडमिशन अधिकारी ने बताया कि पाठ्यक्रम जेयू के फैकल्टी ऑफ इनडिसिप्लीनरी स्टडीज, लॉ एंड मैनेजमेंट के स्कूल ऑफ लैंग्वेजेस एंड लिंग्वेस्टिक्स द्वारा संचालित किये जायेंगे. सभी पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या एडवांस्ड डिप्लोमा स्तर पर हैं. सीखने के लिए जो भाषाएं उपलब्ध हैं वे हैं, कोरियाई, जापानी, चीनी (मंदारिन), फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, अंग्रेजी, भाषाविज्ञान, बंगाली, हिंदी और संस्कृत. इसमें से किसी में भी छात्र आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय सप्ताह में दो या तीन दिन अलग-अलग भाषाओं में इस कोर्स की कक्षाएं आयोजित करेगा. क्लास का समय शाम 5 बजे से रात आठ बजे तक रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है