बिहार का कुख्यात अपराधी हावड़ा से गिरफ्तार

बिहार का एक कुख्यात अपराधी हावड़ा में पकड़ा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:18 AM
an image

हावड़ा. बिहार का एक कुख्यात अपराधी हावड़ा में पकड़ा गया है. शुक्रवार की देर रात बिहार और हावड़ा सिटी थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर उसे हावड़ा थाना अंतर्गत 27 नित्याधन मुखर्जी लेन से गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ बिहार में हत्या, डकैती सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसका नाम राजा महतो उर्फ राजाबाबू है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 2022 में राजा बाबू और उसके शागिर्दों ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मल्टीनेशनल कंपनी के गोदाम लूटपाट की थी. उस समय राजा बाबू ने गोदाम के एक कर्मचारी की हत्या कर दी थी. तब से बिहार की पुलिस आरोपियों को ढूंढ़ रही थी. बिहार पुलिस को पिछले दिनों गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी की राजा बाबू बंगाल में छुपा हुआ है.बिहार के मुज्जफरपुर पुलिस ने हावड़ा सिटी पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद शुक्रवार को हावड़ा थाना क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. राजा बाबू को शनिवार को हावड़ा कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर बिहार ले जाने के लिए आवेदन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version