21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सभी थानों में दर्ज होंगी साइबर ठगी के मामलों की शिकायतें : एएसपी डॉ जॉन

ग्रामीण हावड़ा पुलिस अब साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों की सहूलियत के लिए यहां के सभी थानों में शिकायत दर्ज कराने की सुविधा शुरू की है

हावड़ा. ग्रामीण हावड़ा पुलिस अब साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों की सहूलियत के लिए यहां के सभी थानों में शिकायत दर्ज कराने की सुविधा शुरू की है. अब तक सिर्फ साइबर क्राइम थाने में ही शिकायत दर्ज होती थी, लेकिन अब साइबर क्राइम थाने के अलावा बाकी थानों में भी साइबर ठगी के शिकार पीड़ित शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

यह जानकारी मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में एडिशनल एसपी डॉ जार्ज जॉन ने दी. उन्होंने बताया कि यह सुविधा शुरू होने से पीड़ितों की परेशानी भी कम होगी. उन्होंने कहा कि जालसाजों से बचने के लिए पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को सतर्क किया जा रहा है कि वे अपना बैंकिंग डिटेल्स अनजान लोगों को न दें और न ही अनजान नंबर से मोबाइल में आनेवाले मैसेज को क्लिक न करें. डॉ जॉन ने बताया कि हाल ही में श्यामपुर में एक व्यक्ति ठगी का शिकार हुआ था. साइबर ठगों ने 10 लाख रुपये की ठगी की थी. इस मामले में पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है. करीब आठ लाख रुपये बरामद कर लिये गये हैं. उन्होंने लोगों से अपील कि वे सतर्क रहें और ठगी का शिकार होने पर तुरंत थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें