अब क्यू आर कोड के जरिए चंदा ले रहे माकपा के कार्यकर्ता

पहले माकपा कार्यकर्ताओं को बाढ़ या फिर वक्रेश्वर जैसे मुद्दे पर लोगों से डिब्बा में चंदे की राशि संग्रह करते देखा जाता था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 1:05 AM

कोलकाता. माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा डिब्बे में आम लोगों से चंदा संग्रह करने का दिन अब खत्म हो गया है. पार्टी भी अब समय के साथ-साथ हाइटेक हो गयी है. अब डिब्बे की जगह वे लोग क्यू आर कोड के मार्फत आम लोगों से चंदा मांग रहे हैं. पहले माकपा कार्यकर्ताओं को बाढ़ या फिर वक्रेश्वर जैसे मुद्दे पर लोगों से डिब्बा में चंदे की राशि संग्रह करते देखा जाता था. लेकिन अब समय के साथ वे लोग भी बदल गये हैं. पश्चिम बंगाल इन दिनों बाढ़ की चपेट में है. लोगों की मदद के लिए माकपा आम लोगों से आगे आने की अपील कर रही है. इसके लिए सोशल मीडिया पर क्यू आर कोड देकर लोगों से अर्थ संग्रह कर रही है. माकपा की ओर से क्यू आर कोड को जारी करते हुए लोगों से अपील की जा रही है कि इसके मार्फत वे लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद करें, ताकि दक्षिण बंगाल के बाढ़ पीड़ित लोग जो सरकारी मदद से वंचित हैं, उनकी मदद की जा सके. माकपा की इस अपील पर लोग खुलकर आगे आ रहे हैं. साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं. एक दान दाता ने लिखा कि महीने का आखिरी दिन होने के कारण वह बहुत कम रकम दे पा रहे हैं. सेलरी मिलते ही वह और मदद करेंगे. माकपा के कार्यकर्ता ओर समर्थक क्यू आर कोड को लेकर जनता के बीच जाना शुरू कर दिये हैं. जो लोग सीधे चंदा नहीं दे रहे हैं, वे लोग क्यू आर कोड को स्कैन करके दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version