कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष पर लगे वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआइ कर रही है. इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी डॉ घोष पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि इडी ने डॉ घोष के खिलाफ दर्ज एफआइआर की कॉपी सीबीआइ से ली है. ईडी सूत्रों के अनुसार, संदीप घोष के खिलाफ सीबीआइ के पास मौजूद सबूतों की कॉपी भी कलेक्ट की गयी है. इडी अधिकारियों का कहना है कि कागजातों की जांच के दौरान वित्तीय गड़बड़ियों में संदीप घोष की संलिप्तता पायी जाती है, तो उनके खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है