राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों में अब गैस सिलिंडर से बनेगा भोजन
राज्य सरकार ने बंगाल के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के खाना पकाने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है.
इस योजना के लिए 281 करोड़ रुपये आवंटित
संवाददाता, कोलकाताराज्य सरकार ने बंगाल के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के खाना पकाने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. राज्य सरकार ने आइसीडीएस केंद्रों पर अब सिर्फ एलपीजी यानी सिलिंडर गैस पर खाना पकाने का आदेश दिया है. इसके लिए राज्य सरकार ने 281 करोड़ रुपये आवंटित भी किया है. हाल ही में दक्षिण दिनाजपुर में कोयले से जलने वाले चूल्हे पर खाना बनाते समय एक आंगनबाड़ी कर्मी की जल कर मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया. इस संबंध में मंगलवार को राज्य की बाल व महिला कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा ने कहा कि राज्य में 81,321 आंगनबाड़ी केंद्र हैं और अब से सभी केंद्रों पर एलपीजी गैस से खाना पकाया जायेगा. उन्होंने बताया कि 37 करोड़ 81 लाख 42 हजार 650 रुपये पहले ही आवंटित किये जा चुके हैं. प्रत्येक केंद्र के लिए 4650 रुपये आवंटित किये गये हैं. इसके तहत ओवन, सिलिंडर, लाइटर आदि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे. राज्य सरकार गैस सिलेंडर रिफिल भी करायेगी. इतना ही नहीं, केंद्रों में अग्नि सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है, जिसके लिए चालू वित्त वर्ष में 281 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.मृत आंगनबाड़ी कर्मी के परिजनों को दो लाख की वित्तीय सहायता
बालुरघाट में एक आंगनबाड़ी कर्मी की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए मंत्री डॉ शशि पांजा ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि महिला के परिवार को दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता और बीमा कवर दिया जायेगा. दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट में लगभग 18 वर्षों से काम कर रही एक महिला लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते समय आग की चपेट में आ गयी थी और शरीर का लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा जलने के कारण इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है