बोले शुभेंदु अधिकारी-बांग्लादेश को अब कड़ा सबक सिखाने का आ गया है समय

श्री अधिकारी ने कहा : हमारा विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 1:06 AM

कहा : बांग्लादेश का करें बहिष्कार

कोलकाता. पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी हमलावर अंदाज में दिखे. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश को उसी की भाषा में कड़ा जवाब देने का समय आ गया है. उन्होंने देशभक्त लोगों से बांग्लादेश का बहिष्कार करने की अपील की. विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश में राष्ट्रीय झंडे के अपमान के मुद्दे पर कहा : बांग्लादेशी दूतावास के लोगों को तुरंत बुलाकर उन्हें उचित सबक सिखाया जाना चाहिए. यह भारत सरकार से मेरा अनुरोध है, क्योंकि मैं इसे स्वयं नहीं कर सकता. श्री अधिकारी ने कहा : हमारा विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. हिंदू नेता की गिरफ्तारी के खिलाफ शनिवार को जादवपुर और बारासात में हिंदू समुदाय द्वारा दो बड़े जुलूस आयोजित किये जायेंगे. सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित पेट्रापोल के पास रैली होगी, जिसमें खुद वह शामिल होंगे.

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि फरक्का से बिजली बंद करने पर बांग्लादेश में अंधेरा छा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version