अब सोदपुर स्टेशन से मिले माओवादी पोस्टर इलाके में मचा हड़कंप

मौके पर पहुंची खड़दह थाने की पुलिस और रेलवे पुलिस ने सभी पोस्टर फाड़ दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 1:35 AM

खड़दह. खड़दह स्टेशन परिसर व आसपास के इलाके से माओवादी पोस्टर मिलने के बाद अब शुक्रवार देर रात सोदपुर रेलवे स्टेशन परिसर से भी माओवादी पोस्टर मिले. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, सोदपुर स्टेशन परिसर इलाके में देर रात लोगों ने माओवादी पोस्टर देख पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची खड़दह थाने की पुलिस और रेलवे पुलिस ने सभी पोस्टर फाड़ दिये. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर किसने और किस उद्देश्य से ऐसा किया है. मालूम हो कि गत मंगलवार को खड़दह स्टेशन परिसर व संलग्न इलाके में माओवादी पोस्टर लगे मिले थे. पुलिस ने पोस्टर फाड़ दिये थे. साथ ही सात लोग गिरफ्तार किये गये थे, जिन्हें बाद में सबूतों के अभाव में कोर्ट से जमानत मिल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version