अब टेंगरा में झुकी बहुमंजिली इमारत
मकान झुकने का सिलसिला जारी, निगम बोला : अवैध निर्माण हुआ तो टूटेगी बिल्डिंग
किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के बाघाजतिन इलाके में हाल ही में चार मंजिली एक इमारत के एक ओर झुकने और ढहने की घटना के बाद ऐसी ही घटना महानगर के टेंगरा इलाके में भी देखी गयी. क्रिस्टोफर रोड पर स्थित पुष्पांजलि रेजीडेंसी नामक चार मंजिली इमारत का ऊपरी हिस्सा एक ओर झुक कर पास के एक निर्माणाधीन मकान की ऊपरी क्षोर से सट गया. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि क्रिस्टोफर रोड पर इस बहुमंजिली इमारत पर बुधवार सुबह स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. लोगों ने इस इमारत को एक तरफ झुका हुआ देखा. इसके बाद वहां रहने वाले लोग दहशत में आ गये. इसके साथ ही आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों में भी दहशत फैल गयी. कुछ परिवार के सदस्य अपना कमरा खाली करना शुरू कर दिया. कोलकाता नगर निगम को स्थानीय पार्षद की तरफ से इसकी जानकारी दी गयी. इसके बाद निगम की तरफ से झुकी हुई इमारत को अवैध निर्माण बता कर तोड़ने का फैसला लिया गया. स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि ऐसा क्यों हुआ और किसकी लापरवाही के कारण आसपास रहनेवाले लोगों के ऊपर यह आपदा आ गयी. गौरतलब है कि गत सप्ताह कोलकाता नगर निगम के वार्ड 99 के अंतर्गत बाघाजतिन में स्थित विद्यासागर कॉलोनी में एक आवासीय इमारत एक तरफ से ढह कर पास की इमारत से सट गयी थी. इस मकान की निचली मंजिल का अधिकतर हिस्सा लगभग नष्ट हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है