अब भाजपा नेता प्रियांगु पांडे को पुलिस ने किया तलब
उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर पुलिस कमिश्नर की खुफिया विभाग (डीडी) ने भाटपाड़ा के भाजपा नेता प्रियांगु पांडे को एक मामले में तलब किया है.
संवाददाता, बैरकपुर.
उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर पुलिस कमिश्नर की खुफिया विभाग (डीडी) ने भाटपाड़ा के भाजपा नेता प्रियांगु पांडे को एक मामले में तलब किया है. पुलिस के मुताबिक, भाटपाड़ा नगरपालिका की चेयरपर्सन रेबा राहा द्वारा दर्ज एक शिकायत के तहत उन्हें पुलिस कमिश्नरेट के डीडी विभाग में तलब किया गया है.
मालूम हो कि गत 28 नवंबर को भाटपाड़ा थाने में एक मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने तलब किया है. आगामी 25 नवंबर अर्थात शनिवार को 12:30 बजे उन्हें तलब किया गया है.
उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2)/316(2)/318(3)(4)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में भाजपा नेता प्रियांगु पांडे ने कहा कि यह सब तृणमूल पार्टी के इशारे पर किया जा रहा है. भाजपा करने के चलते परेशान करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है