अब जलाशयों की देखरेख करेगी पुलिस : फिरहाद

कोलकाता में लगभग दो हजार से अधिक तालाब हैं. इनके संरक्षण व देखरेख का जिम्मा अब कोलकाता पुलिस को सौंपा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 6:00 AM

कोलकाता. महानगर में जलाशयों को पाट कर बहुमंजिली इमारत खड़ी की जाती है. खुद कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम का मानना है कि वाममोर्चा के शासनकाल में महानगर में तालाबों का पाट कर इमारतें बनायी गयी थीं. पर अब तालाबों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस संबंध में शुक्रवार को मेयर ने निगम में बताया कि, महानगर में तालाबों के सरंक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कोलकाता में लगभग दो हजार से अधिक तालाब हैं. इनके संरक्षण व देखरेख का जिम्मा अब कोलकाता पुलिस को सौंपा गया है. उ न्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिस स्टेशन को उनके क्षेत्र में स्थित तालाबों की सूची सौंप दी गयी है. इसके अनुसार पुलिस भी तालाबों की देखरेख करेगी. अगर किसी इलाके में तालाबों का पाटा जाता है, तो पुलिस इसकी सूचना निगम को देगी. मेयर ने यह भी बताया कि, कोलकाता तालाबों की देखरेख और अवैध निर्माण पर नजर रखने के लिए जियो टैगिंग के जरिये नजर रखी जा रही है. इसका अलावा अवैध निर्माण पर नजर रखने के लिए रोस्टर तैयार किया गया है. निगम के बिल्डिंग विभाग के इंजीनियर नजर रख रहे हैं, इसलिए कोलकाता में अब अवैध तरीके से इमारत बनाना सहज नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version