25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नंदीग्राम में राम मंदिर का होगा निर्माण : शुभेंदु अधिकारी

नंदीग्राम में आयोजित एक शोभायात्रा के दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अब नंदीग्राम में राम मंदिर का निर्माण होगा.

प्रतिनिधि, हल्दिया

दीघा में राज्य सरकार की ओर से जगन्नाथ मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना की वर्षगांठ के अवसर पर नंदीग्राम में आयोजित एक शोभायात्रा के दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अब नंदीग्राम में राम मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने अपने ही विधानसभा क्षेत्र में राम मंदिर निर्माण करने का ऐलान करते हुए कहा, ””सोनाचूड़ा में मेरी ढाई बीघा जमीन है. हम व्यक्तिगत तौर पर उस स्थान पर स्थायी राम मंदिर बनायेंगे. इसकी आधारशिला छह अप्रैल को रामनवमी के दिन रखी जायेगी.” इस दिन भाजपा नेता अधिकारी नंदीग्राम के जानकीनाथ मंदिर से रेयापाड़ा स्थित शिव मंदिर तक निकाली गयी शोभायात्रा में शामिल हुए थे. उन्होंने भारत-बांग्लादेश सीमा की मौजूदा स्थिति व अन्य मामलों को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की.

दक्षिण भारत से बंगाल पहुंची रामलला की अष्टधातु मूर्ति

बंगीय राम मंदिर सेवा ट्रस्ट की ओर से बनाया जा रहा मंदिर

राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में दक्षिण भारत से अष्टधातु की रामलला की मूर्ति लायी गयी. तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के निर्माण की घोषणा के बाद बंगीय राम मंदिर सेवा ट्रस्ट के प्रमुख अंबिकानंद महाराज ने राम मंदिर बनाने की घोषणा की थी. मंदिर का निर्माण बंगीय राममंदिर ट्रस्ट की ओर से ही किया जा रहा है. मुर्शिदाबाद ♠के सागरदीघी में राम मंदिर के निर्माण के लिए नींव डाली गयी है. इसके लिए रामलला की मूर्ति भी लायी गयी. पहले मूर्ति को कोलकाता में लाकर अभिषेक किया गया. बुधवार को मंदिर का भी अभिषेक किया गया. फिलहाल मूर्ति को गांव में अन्यत्र कहीं रखा जायेगा. महाराज ने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है. वह राम राज्य चाहते हैं. इसे लेकर पूर्व सांसद अधीर चौधरी ने कहा कि मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिकता की प्रतियोगिता चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें