अब सीनियर डॉक्टरों ने भी फूंका आंदोलन का बिगुल

नौ को सीनियर डॉक्टर जनता की चार्जशीट जारी करेंगे. ज्ञात हो कि आरजी कर मामले में सीबीआइ की प्राथमिक चार्जशीट से चिकित्सक संतुष्ट नहीं हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 1:55 AM

80 संगठनों के साथ मिलकर बनाया अभया मंच चार नवंबर को ‘द्रोहेर आलो जालाओ’ अभियान का एलान कोलकाता. आरजी कर कांड खिलाफ जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन तो चल ही रहा है. अब सीनियर डॉक्टरों ने भी मोर्चा खोलते हुए आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने 80 संगठनों के साथ मिल कर एक मंच तैयार किया है, जिसका नाम रखा है- अभया मंच. उक्त मंच द्वारा चार नवंबर को शाम सात बजे ‘द्रोहेर आलो जालाओ (प्रतिरोध की लौ जलाओ)’ अभियान की घोषणा हुई है. नौ को सीनियर डॉक्टर जनता की चार्जशीट जारी करेंगे. ज्ञात हो कि आरजी कर मामले में सीबीआइ की प्राथमिक चार्जशीट से चिकित्सक संतुष्ट नहीं हैं. इसलिए वे जनता की चार्जशीट की तैयारी में हैं. यह जानकारी ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर डॉ उत्पल बंद्योपाध्याय ने दी. डॉ बंद्योपाध्याय ने बताया कि सोमवार को एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स में चिकित्सक व नागरिक समाज के लगभग 80 संगठनों को मिलाकर अभया मंच बना. मनीषा अदक, डॉ पुण्यब्रत गुना और डॉ तमोनाश चौधरी मंच के संयोजक हैं. जूनियर डॉक्टरों के सीबीआइ दफ्तर घेराव आंदोलन में मंच भी शामिल होगा. चार नवंबर को शाम सात बजे से रात नौ बजे तक ‘द्रोह आलो जलाओ’ अभियान के तहत दीप जला अभया के लिए न्याय की मांग की जायेगी. नौ अक्टूबर को रानी रासमणि रोड में जनता की चार्जशीट जारी की जायेगी. जल्द ही जयनगर से जयगांव तक एक मार्च निकाला जायेगा. डॉ बंद्योपाध्याय ने बताया कि अभया मंच गठित करने का उद्देश्य मृत महिला डॉक्टर के लिए त्वरित न्याय सुनिश्चित करना, प्रशासन द्वारा पोषित व समर्थित भ्रष्टाचार एवं थ्रेट कल्चर के खिलाफ आंदोलन संगठित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version