अब कोलकाता में थूकना पड़ सकता है महंगा, देना पड़ सकता जुर्माना
महानगर में पान खाकर जहां-तहां थूकने वालों की अब खैर नहीं. ऐसे लोगों पर अब कोलकाता नगर निगम जुर्माना लगा सकता है.
कानून में किया जायेगा संशोधन
कोलकाता. महानगर में पान खाकर जहां-तहां थूकने वालों की अब खैर नहीं. ऐसे लोगों पर अब कोलकाता नगर निगम जुर्माना लगा सकता है. यह जानकारी कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने दी. उन्होंने बताया कि कोलकाता को गंदा करने में स्ट्रीट फूड वेंडरों का भी हाथ है. ऐसे खाद्य पदार्थ विक्रेता कूड़ेदान तक नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि कोलकाता में जहां-तहां पेशाब करने वाले, थूकने वाले व कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके लिए कानून भी है, पर वैसे लोग जो गाड़ी से थूक फेंकते हैं. वैसे लोगों पर जुर्माना लगाये जाने का कानून नहीं है. ऐसे में कानून में संसोधन कर अब ऐसे वाहनों को भी पकड़ा जायेगा. मेयर ने कहा कि कानून में संशोधन किये जाने से पहले कोलकाता के लोगों को जागरूक भी किया जायेगा. जगह-जगह बांग्ला, हिंदी व अंग्रेजी भाषा में होर्डिंग्स लगाये जायेंगे. होर्डिंग्स व बैनरों के जरिए लोगों को जहां-तहां ना थूकने की हिदायत दी जायेगी. इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर जुर्माना लगाया जायेगा. मेयर ने बताया कि कई जगहों पर बांग्ला भाषा में लिखे होर्डिंग्स लगा दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है