सुरंग में कई बार हो चुका है हादसा
संवाददाता, कोलकाता
ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सुरंग के बहूबाजार के पास स्थित भूमिगत सुरंग में कई बार हादसा हो चुका है. ऐसे में केएमआरसीएल अब किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता है. लिहाजा कंक्रीट की सुरंगों में अब स्टील की प्लेट लगायी जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि कंक्रीट के ब्लॉकों से कहीं ज्यादा सुरक्षित स्टील की प्लेट है. यह सुरंग के सेप को सुरक्षित रखेगी. मिली जानकारी के अनुसार, सियालदह मेट्रो स्टेशन से एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन के मध्य पश्चिम की ओर सुरंग में 108 मीटर हिस्से को इस स्टील की चादर से ढका जा रहा है. जिसका बाहरी भाग कंक्रीट की सुरंग है. जबकि पूर्व दिशा की सुरंग के 94 मीटर क्षेत्र को स्टील की चादर से ढका जा रहा है. जिसके बाहर एक कंक्रीट की सुरंग है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भूतल में सुरंग के अंदर पानी रिसाव के कारण कई स्थानों पर सुरंग का आकार बदल चुका है. ऐसे में स्टील की प्लेट सुरंग में लगाने का निर्णय केएमआरसीएल के अधिकारियों ने लिया है.
उल्लेखनीय है कि बहूबाजार के पास सुरंग में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. सुरंग के अंदर पानी का रिसाव होने से जमीन धंस गयी और कई मकानों में कई बार दरारें आ गयीं थीं.
स
ूत्रों के मुताबिक, 2019 में सुरंग के निर्माण के दौरान जब बहूबाजार चौराहे से पानी रिसना शुरू हुआ, तो कंक्रीट सुरंग के कुछ हिस्सों का आकार थोड़ा बदल गया, इसीलिए कंक्रीट सुरंग के अंदर उचित आकार की एक और लोहे की सुरंग बनायी जा रही है ताकि ट्रेन की आवाजाही में कोई दिक्कत न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है