21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब घर-घर जाकर रक्त का नमूना संग्रह करेगा निगम

डेंगू सहित मच्छरजनित बीमारियों (वेक्टर बोर्न डिजीज) को रोकने के लिए हावड़ा नगर निगम की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है

संवाददाता, हावड़ा . डेंगू सहित मच्छरजनित बीमारियों (वेक्टर बोर्न डिजीज) को रोकने के लिए हावड़ा नगर निगम की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पिछले साल डेंगू ने शहर में जमकर कहर बरपाया था. इस बार स्थिति ऐसी नहीं हो, इसके लिए निगम पहले से सतर्क है. डेंगू की रोकथाम के लिए प्रत्येक वार्ड में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को बचाव के उपाय भी बताये जा रहे हैं. इसी क्रम में निगम के कर्मी अब घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित मरीजों के रक्त का नमूना संग्रह कर उसे निगम के स्वास्थ्य केंद्र में जांच के लिए भेजेंगे. जांच रिपोर्ट में डेंगू व अन्य बीमारियों की पुष्टि होने पर निगम के डॉक्टर उस मरीज का इलाज करेंगे. अगर मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आती है, तो इसका जिम्मा भी निगम लेगा. निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उस मरीज को जिला अस्पताल व अन्य सरकारी अस्पताल में भर्ती करायेंगे. इस बारे में पूछे जाने पर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि रक्त का नमूना संग्रह करने की यह मोबाइल सुविधा जल्द ही शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि रक्त जांच की सुविधा निगम के स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है, लेकिन घर-घर जाकर रक्त का नमूना संग्रह कर उसे जांच में भेजने की सुविधा पहली बार शुरू होने जा रही है. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लोगों को घर-घर जाकर डेंगू से बचाव के उपाय बता रहे हैं. अगर इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों को मालूम होता है कि घर के किसी सदस्य को बुखार है, तो वे इसकी जानकारी तुरंत उक्त विभाग के अधिकारी को देंगे और बिना देर किये उसका रक्त का नमूना संग्रह कर जांच के लिए भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि देखा जाता है कि कई लोग बुखार आने पर दवा खरीद कर खा लेते हैं. स्वास्थ्य केंद्र जाकर रक्त परीक्षण नहीं कराते हैं, यह घातक है. लोग बिना डॉक्टर से परामर्श लिए ही एंटीबायोटिक खा लेते हैं, जबकि डेंगू में एंटीबायोटिक की कोई जरूरत नहीं है. बुखार की दवा खाने पर बुखार तो नहीं आता है, लेकिन अगर डेंगू है, तो बाद में यह जानलेवा साबित हो सकता है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए निगम अब घर जाकर ब्लड सैंपल लेगा, ताकि सही रिपोर्ट मिले और इलाज समय पर शुरू हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें