बड़ो मां पुलिस आउटपोस्ट के बाद अब फेरीघाट का नाम भी बदला
ममता बनर्जी की घोषणा के बाद नैहाटी में बड़ो मां के मंदिर के पास ही बड़ो मां के नाम से बड़ो मां पुलिस आउट पोस्ट का शुभारंभ किये जाने के बाद बड़ो मां के नाम से ही बड़ो मां फेरीघाट का बोर्ड भी लगाया गया.
नैहाटी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के बाद नैहाटी में बड़ो मां के मंदिर के पास ही बड़ो मां के नाम से बड़ो मां पुलिस आउट पोस्ट का शुभारंभ किये जाने के बाद बड़ो मां के नाम से ही बड़ो मां फेरीघाट का बोर्ड भी लगाया गया. परिवहन विभाग की ओर से यह कदम मंगलवार को उठाया गया. नैहाटी बड़ो मां फेरी सर्विस के नाम से ही टिकट व कूपन भी छापे गये.
पुराने खत्म होने पर आगामी सप्ताह से यह व्यवस्था शुरू हो जायेगी. मालूम हो कि नैहाटी विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल की जीत के बाद ही मुख्यमंत्री ने नैहाटी के बड़ो मां मंदिर का दौरा कर पूजा की थी. साथ ही बड़ो मां के नाम पर एक पुलिस आउट पोस्ट करने और फेरीघाट भी बड़ो मां के नाम पर करने की घोषणा की थी. साथ ही फेरीघाट के लिए 10 लाख रुपये सांसद फंड से देने की घोषणा की थी. इस फेरीघाट से 10 हजार लोग रोजाना आवागमन करते हैं, जिसमें करीब दो हजार लोग सिर्फ पूजा देने के लिए ही आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है