अब कार्बन क्रेडिट कार्ड लांच करेगी राज्य सरकार
राज्य सरकार पर्यावरण की रक्षा व इसके प्रति जागरूकता के लिए कार्बन क्रेडिट कार्ड लांच करने जा रही है.
कोलकाता. राज्य सरकार पर्यावरण की रक्षा व इसके प्रति जागरूकता के लिए कार्बन क्रेडिट कार्ड लांच करने जा रही है. यह जानकारी राज्य पर्यावरण विभाग के सचिव अभिनव चंद्रा ने दी है.
उन्होंने बताया कि बंगाल सरकार दुनिया का पहला कार्बन क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर रही है. विभिन्न पर्यावरण सेवाओं में शामिल लोगों को पुरस्कृत और प्रोत्साहित करने के लिए राज्य पर्यावरण विभाग ने इस ग्रीन कार्बन क्रेडिट कार्ड को लॉन्च करने की योजना बनायी है. इसके साथ ही अभिनव चंद्रा ने कहा कि यह ग्रीन क्रेडिट कार्ड शुरुआत में उन छात्रों के लिए जारी किया जायेगा, जो इको क्लब में शामिल हैं. इन कार्डों को जारी करने के पीछे कई अन्य उद्देश्य भी हैं. इस क्रेडिट कार्ड की मदद से पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई विषयों पर लोगों के बीच जागरूकता फैलायी जायेगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से और क्या सुविधाएं व सेवाएं प्रदान की जायेगी, इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है. अगले कुछ सप्ताह में यह पूरा होते ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है