अस्पताल की सुरक्षा व सेवाओं को लेकर आहूत बैठक स्थगित

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सुरक्षा-व्यवस्था व वहां की परिसेवाओं की समीक्षा के लिए गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलायी थी, जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:22 PM
an image

कोलकाता.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सुरक्षा-व्यवस्था व वहां की परिसेवाओं की समीक्षा के लिए गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलायी थी, जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक के मेडिकल कॉलेज के निदेशकों और अध्यक्षों के साथ-साथ सभी जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सभी कमिश्नरेट के सीपी, एमएसवीपी, सीएमओएच को बैठक में आमंत्रित किया गया था. हालांकि, यह बैठक फिलहाल स्थगित कर दी गयी है.गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को नबान्न में प्रशासनिक बैठक के दौरान ही स्वास्थ्य सचिव को बैठक बुलाने के लिए कहा था. बाद में मंगलवार को स्वास्थ्य भवन से अधिसूचना जारी कर यह घोषणा की गयी कि गुरुवार को होनेवाली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगी. अब बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर बैठक स्थगित करने की घोषणा की है. इसमें कहा गया है कि मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की मौजूदा स्थिति के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी है. बैठक अब अगले सप्ताह आयोजित होगी और इसके तारीख की घोषणा जल्द की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version