अब टोटो परिचालन नीति बना रहा परिवहन विभाग
दिन पर दिन बढ़ रही टोटो की संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग जल्द ही टोटो परिचालन के लिए नयी निर्देशिका जारी कर सकता है.
संवाददाता, कोलकाता
दिन पर दिन बढ़ रही टोटो की संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग जल्द ही टोटो परिचालन के लिए नयी निर्देशिका जारी कर सकता है. बताते हैं कि परिवहन विभाग के उच्च अधिकारी टोटो परिवहन नीति बनाने पर काम कर रहे हैं.
परिवहन विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि राज्य के लगभग सभी जिलों में टोटो की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इसलिए परिवहन विभाग का मानना है कि अब उन्हें एक नियम से बांध दिया जाना चाहिए. परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगले दो से तीन महीने के भीतर यह नीति तैयार कर ली जायेगी. परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार पता चला है कि ड्राइवर लाइसेंस और टोटो का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जायेगा. परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने हाल ही में बैरकपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में इस तरफ इशारा किया था.
वर्तमान में राज्यभर में इस समय करीब 10 लाख लोगों की आजीविका फिलहाल टोटो ही है. छोटी बस्ती इलाकों में रहनेवाले लोगों के रोजगार का मुख्य जरिया टोटो बन गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर इसके आवागमन पर प्रतिबंध है. ऐसे में राज्य सरकार एक विशिष्ट नीति बनाना चाहती है, ताकि वाहन चालकों के हितों की रक्षा हो और सड़क सुरक्षा भी सुनिश्चित हो. परिवहन विभाग के मुताबिक नीति बनाने से पहले सभी नगर पालिकाओं और पुलिस प्रशासन से विस्तृत चर्चा की जायेगी. टोटो के लिए विशिष्ट मार्ग, चालक प्रशिक्षण और यात्री सुरक्षा मुद्दों को भी नीति के तहत कवर किया जायेगा.
शिकायत मिलने पर टोटो के अवैध कारखानों को बंद कराया गया था
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों परिवहन मंत्री को शिकायत मिली थी कि पूरे राज्य में अवैध तरीके से टोटो बनाये जा रहे हैं. आरोप है कि यह टोटो जिले के विभिन्न कारखानों में अवैध तरीके से बनाये जा रहे हैं. परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार, जिला प्रशासन द्वारा ऐसी कई फैक्ट्रियों को पहले ही बंद कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है