अब डॉक्टरों के साथ सुलह की कोशिश

आरजी कर की घटना के बाद चिकित्सकों का एक बड़ा वर्ग राज्य सरकार के खिलाफ हो चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 2:22 AM

पहल. 24 फरवरी को दो हजार डॉक्टरों के साथ बैठक करेंगी सीएम, आंदोलनकारी डॉक्टरों को भी आमंत्रण

संवाददाता, कोलकाताआरजी कर की घटना के बाद चिकित्सकों का एक बड़ा वर्ग राज्य सरकार के खिलाफ हो चुका है. जूनियर व सीनियर डॉक्टरों के कई संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की भी मांग की गयी थी. आरजी कर कांड के जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधियों ने दो बार सीएम के साथ बैठक भी की थी. सीनियर डॉक्टरों की ओर से भी राज्य सरकार की निंदा की जा रही है. ऐसे में चिकित्सक व राज्य सरकार के बीच कड़वाहट को दूर करने के लिए अब खुद मुख्यमंत्री जूनियर व सीनियर डॉक्टरों के मन की बात सुनेंगी. स्टेट लेवल ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी (शिकायत निवारण समिति) की ओर से धनधान्य ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक में सीएम प्रधान अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी. इस कार्यक्रम का आयोजन 24 फरवरी को धनधान्य ऑडिटोरियम में होगा, जहां दो हजार से अधिक चिकित्सक उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी स्टेट लेवल ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी के चेयरमैन डॉ सौरभ दत्ता ने दी. वह गुरुवार को सॉल्टलेक सेक्टर फाइव स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय स्वास्थ्य भवन में इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सीएम के साथ बैठक में राज्य के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के चिकित्सक हिस्सा ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version